प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर
ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाने केनिर्देश
बाड़मेर, 06 सितंबर। प्रत्येक ग्राम पंचायतमुख्यालय पर आगामी 1 से 15 अक्टूबर केमध्य ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाड़ामनाने के निर्देश दिए गए है। इसके जरिएस्वच्छता के प्रति जागृति लाई जानी है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारीएम.एल.नेहरा ने बताया कि निर्धारितकार्यक्रम के अनुसार 2 अक्टूबर को ग्रामसभा मंे पखवाड़े के दौरान संपादित कीजाने वाली गतिविधियांे की जानकारीग्रामीणांे को देने के निर्देश दिए गए है।उनके मुताबिक पखवाडे़ के दौरान 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आवास योजनाग्रामीण की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराईजानी है। इसके तहत प्रधानमंत्री आवासयोजना ग्रामीण के लाभार्थियांे की सूची कापठन, नव स्वीकृत अवासांे का भूमि पूजनएवं निर्मित आवासांे का गृह प्रवेश, लाभार्थियांे को देय अनुदान राशि प्राप्तहोने का सत्यापन, प्रधानमंत्री आवासयोजना की सामान्य जानकारी एवं देय लाभोकी जानकारी के लिए बैनर, फ्लैक्स, होर्डिगप्रिंट करवाकर प्रत्येक ग्राम पंचायतकार्यालय पर प्रदर्शित करने एवं राजस्थानसंपर्क पोर्टल, सीएम हैल्प लाइन पर प्रदर्शितप्रकरणांे का पखवाड़े के दौरान अनिवार्यरूप से समाधान करवाने के निर्देश दिए गएहै।