प्रदूषित पानी देख पर्यावरण मंत्री ने लगाई फटकार
बालोतरा- वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने सोमवार को अकस्मात बालोतरा पहुंच कर खेड रोड स्तिथ सीईटीपी ट्रस्ट प्लांट, लुणी नदी किनारे स्तिथ एसआरटीएस, लुणी नदी व जसोल की दो इकाइयों के औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एचआरटीएस व लुणी नदी में प्रदूषित पानी दे
देखा व प्रदुषण बोर्ड के मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए वस्तुस्थिति की तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।
वन मंत्री ने प्रदूषण बोर्ड अधिकारियों से एनजीटी के आदेशों की सख्त पालना करते हुए प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। वन मंत्री विश्नोई के अकस्मात दौरे को लेकर पॉल्यूशन बोर्ड के अफसरों व सीईटीपी ट्रस्ट पदाधिकारीयो में हड़कम्प मच गई। वन मंत्री सोमवार को अकस्मात सीधे ही खेड रोड स्थित सीईटीपी ट्रस्ट प्लांट पहुंचे जंहा प्लांट का निरीक्षण करने के पश्चात ट्रस्ट के लुणी नदी किनारे स्तिथ एचआरटीएस पहुंचे तथा प्रदूषित पानी को देखकर कहा कि भारी मात्रा में प्रदूषित पानी धोरापाली के अंदर भरा पड़ा है जो किसी भी समय लुणी नदी में फ़ैल सकता हैं। वनमंत्री ने लूणी नदी में भारी मात्रा में फैला ।प्रदूषित पानी देख कर प्रदूषण बोर्ड अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उसके पश्यात उन्होंने जसोल स्तिथ दो इकाइयों के निरीक्षण किया ।