जयपुर 5 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने जिला कलेक्टरों को कहा कि प्रदेश में विशेष योग्यजनों का बेहतर जीवन बनाने के लिए राज्य में पं. दीनदयाल विशेष योग्यजन अभियान 01 जून, 2017 से शुरू कर दिया है जिसमें प्रदेश के 21 श्रेणी के विशेष योग्यजनों का शत-प्रतिशत पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।
डॉ. चतुर्वेदी सोमवार को शासन सचिवालय में पं. दीनदयाल विशेष योग्यजन शिविर, 2017 के संबंध में जिला कलेक्टरों से रूबरू होकर पंजीयन अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दी रहे थे।
उन्होने कहा कि यह ऎसा अभियान है जिसमें मानवता की सेवा होगी और इसमें हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होनें प्रथम चरण में विशेष योग्यजनों के चिन्हीकरण के साथ पंजीकरण अभियान में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं, पंच, सरपंच, वार्ड पार्षद सहित सभी जनप्रतिनिधियों से आपसी समन्वय स्थापित कर सफल बनाने में सहयोग लेने के लिए गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री इस अभियान के प्रति बहुत गम्भीर है और वह चाहती हैं कि प्रदेश के प्रत्येक विशेष योग्यजन का डाटा बेस तैयार हो और उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार उसे लाभ मिले।
डॉ. चतुर्वेदी ने विशेष योग्यजन अभियान के लिए जिलों में की जा रही तैयारियों का फीडबैक लेते हुए कहा कि इसमें कही कमी या समस्या आएगी तो उसका प्राथमिकता से समाधान किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री ओ.पी. मीना ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए की पं. दीनदयाल विशेष योग्यजन अभियान तीन चरणों में चलाया जायेगा। प्रथम चरण बहुत चुनौती पूर्ण है क्योंकि इसमें सभी विशेष योग्यजनों का ई मित्र केन्द्र एवं अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से निःशुल्क पंजीकरण करना है।