जयपुर, 6 जुलाई। सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की मंशा के अनुरूप ‘‘मेक इन इण्डिया’’ एवं ‘‘मेक इन राजस्थान’’ को बढ़ावा देने एवं किसानों तथा ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर उनकी मांग के अनुरूप सुविधाएं एवं सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मिनी बाजार खोले जाने की योजना है। इसके लिए राज्य सरकार ने सहकार संग व्यापार योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रथम चरण में 50 मिनी बाजार खोले जा रहे हैं। सहकारिता के इस प्रयास से स्थानीय स्तर पर उच्च गुणवत्ता की वस्तुएं तथा सेवाएं न्यूनतम दरों पर उपलब्ध होंगी, इससे ग्रामीण परिवेश में जीवन स्तर बढेगा एवं स्थानीय रोजगार का सृजन होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सहकारिता के माध्यम से ‘‘मेक इन राजस्थान’’ एवं ‘‘मेक इन इंडिया’’ को बढ़ावा दिया जाएगा।योजना के तहत पंचायत समिति स्तर पर चयनित ग्राम सेवा सहकारी समितियों में खुलेने वाले मिनी बाजारों में राजस्थान एवं भारत में बने उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। मिनी बाजार में मिनी सुपर मार्केट, यूटीलिटी शाॅप, खाद-बीज, पेस्टीसाईड्स शाॅप, मेडिकल शाॅप, डेयरी पार्लर एवं आईसक्रीम शाॅप तथा ई-मित्र शाॅप जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
योजना के माध्यम से गांव में किसानों को खेती एवं घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उच्च गुणवत्ता की आवश्यक वस्तुएं गांव स्तर पर उपलब्ध कराने का प्रयास होगा। इसके लिए ग्राम सेवा सहकारी समितियां एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों को माध्यम बनाया गया है। इन समितियों के स्तर पर मिनी बाजार को सहकारी सुविधा केन्द्र के रूप में विकसित विकसित किया जाएगा। गांवों में घरेलू आवश्यक सामान उचित दरों पर उपलब्ध कराने के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति स्तर पर मिनी सुपर मार्केट खोला जाएगा, जिनको उपभोक्ता संघ जिला उपभोक्ता भण्डार द्वारा उचित मूल्य पर उच्च क्वालिटी की वस्तुएं सप्लाई की जाएंगी।
ग्रामीणों को बिजली, नल एवं निर्माण से संबंधित आवश्यक सामान यथा- बल्ब, ट्यूबलाईट, नल फिटिंग, सेनेटरी, सीमेंट आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता हेतु यूटीलिटी शाॅप ग्राम सेवा सहकारी समिति पर संचालित होगी। इन वस्तुओं को सीधे कम्पनी से मंगवाया जाएगा और इसके लिए राज्यस्तरीय एजेन्सी उपभोक्ता संघ के माध्यम से कम दरों पर सामान ग्राम सेवा सहकारी समितियों को उपलब्ध करायेगा।