बालोतरा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस मनाया गया , भाजपा नेता गणपत बांठिया ने कार्यकर्ताओं के साथ जैन तीर्थ नाकोड़ा , रणछोड़राय खेड़ , व् सांभरा आशापुरा माताजी के दर्शन कर प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु की कामना की और मोदी के नेतृत्व में भारत के और शक्ति- शाली स्वरूप
जिसमे पुनः विश्व गुरु बने उसको लेकर दर्शन कर कामना की । वही गायों को हरा चारा व् गुड़ खिलाया तथा सांभरा आशापुरा मंदिर परिसर में पौधा रोपण किया जिसमें रइशदान चारण , रूपाराम सुथार , मालमसिंह , भीखदान चारण , पुजारी प्रकाश , गुमानसिंह , जगदीश खारवाल , गंगाराम पुनिया , मालाराम , अमरसिंह सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।