जयपुर, 29 अगस्त। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंगलवार को उदयपुर के खेलगांव में आयोजित कार्यक्रम का बाकानेर के नोखा में भी वेबकास्टिंग के माध्यम से हजारों लोगों ने सीधा प्रसारण देखा। नोखा के बाबा छोटूनाथ सत्संग भवन में दो विशाल एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 हजार 100 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 5 हजार 610 करोड़ रुपये की लागत की 12 परियोजनाआें का निर्माण एवं 48 अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों के सड़क सुरक्षा कार्यों का लोकार्पण तथा 9 हजार 490 करोड़ की लागत की 11 सड़क परियोजनाओं के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन सम्मिलित है। इसमें राष्ट्रीय राजमार्गों का सड़क सुरक्षा कार्य के अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 89 (अजमेर-बीकानेर अनुभाग) के बीकानेर शहरी भाग का सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया गया। 10.68 किलोमीटर लम्बे इस कार्य पर 10.72 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
लाइव टेलीकास्ट के प्रति दिखी उत्सुकता-नोखा में लाइव टेलीकास्ट के प्रति आमजन में भारी उत्सुकता देखने को मिली। जैसे ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने अपना वक्तव्य शुरू किया, बाबा छोटू नाथ सत्संग भवन में मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। समारोह में नोखा के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग आए थे। पहली बार राष्ट्रीय स्तर के समारोह को लाइव देखना उनके लिए नया अनुभव रहा।
कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण राज्य के 13 जिलों में वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया। बीकानेर के अलावा कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, अलवर, जालौर, अजमेर, सीकर, चूरू, झालावाड़ और उदयपुर में भी लाइव प्रसारण हुआ।
वेबकास्टिंग समारोह में विभिन्न जनप्रतिनिधियों जिला कलक्टर श्री अनिल गुप्ता, नोखा प्रधान श्री कन्हैयालाल सियाग सहित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।