जयपुर, 6 जुलाई। गर्भवती महिलाओं को बेहतर व सहज स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये जिले में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला अस्पताल में सुबह 9 बजे से 3 बजे तक गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डाॅ. प्रवीण असवाल ने बताया कि हर माह कि 9 तारीख को जिले की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व जिला अस्पताल मंे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता हैं। इस बार 9 जुलाई को रविवार का अवकाष होने पर आगामी दिवस सोमवार 10 जुलाई को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस मनाया जाएगा। जिसमें गर्भवती महिलाओं को निःषुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही सेहत के लिए उन्हें जागरूक किया जायेगा और नियमित रूप से आयरन की गोलियां खाने, हरी सब्जियां, गुड़ व अन्य पौष्टिक आहार खाने के लिए प्रेरित किया जायेगा।