जयपुर, 10 जुलाई। गोपालन राज्य मंत्री एवं डूंगरपुर जिले के प्रभारी ओटाराम देवासी ने सोमवार को वन महोत्सव के तहत डूंगरपुर जिले के नगरपरिषद क्षेत्र में गांधी आश्रम रोड पर वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्री माधवलाल वरहात, डूंगरपुर विधायक श्री देवेंद्र कटारा, जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट, जिला पुलिस अधीक्षक श्री हिम्मत अभिलाष टांक, समाजसेवी श्री वेलजी भाई पाटीदार, श्री पंकज जैन सहित कई पार्षद और युवा मौजूद रहे। नगरपरिषद के सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने नगरपरिषद डूंगरपुर द्वारा पूर्व में किए गए नवाचारों के बाद वृक्षारोपण में भी ऎतिहासिक कार्य करने की सराहना की। इस मौके पर सभापति ने बताया की नगरपरिषद डूंगरपुर इस वर्ष विदेशी तर्ज पर सघन वृक्षारोपण एवं इनका उचित रखरखाव करेंगी ।
औद्योगीकरण एवं शहरीकरण की तीव्र गति से डूंगरपुर शहर के नष्ट हुए प्राकृतिक सौन्दर्य को पुनर्जीवित करने का बीडा उठाया है नगरपरिषद डूंगरपुर ने । नगरपरिषद सभापति के.के.गुप्ता ने बताया की वर्तमान समय में पर्यावरण का ध्यान रखना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। विशेषकर आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण का संरक्षण बहुत जरुरी है और इसी को दृष्टिगत रखते हुए नगरपरिषद डूंगरपुर ने पांच हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा है।