प्रभावित परिवारांे को 1600 भोजन के पैकेट बांटे
बाड़मेर, 01 अगस्त। अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकांे मंे केयर्न, वेदांता, धारा संस्थान एवं एक्सिस बैंक की ओर से मंगलवार को प्रभावित परिवारांे को 1600 भोजन के पैकेट बांटे गए।
बाड़मेर, 01 अगस्त। अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकांे मंे केयर्न, वेदांता, धारा संस्थान एवं एक्सिस बैंक की ओर से मंगलवार को प्रभावित परिवारांे को 1600 भोजन के पैकेट बांटे गए।
केयर्न आयल एंड गैस के भुवनेश पाठक ने बताया कि धोरीमन्ना मंे अरणियाली, पुरावा, रामपुरा, मानकी, मेघवालांे की ढाणी, आलेटी एवं चेनपुरा मंे अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारांे को 1300 भोजन के पैकेट वितरित किए गए। उन्हांेने बताया कि प्रभावित क्षेत्रांे मंे नियमित रूप से पैकेट वितरण किए जाएंगे। इस दौरान केयर्न की टीम मंे कनिका अग्रवाल, धारा संस्थान के बाबूलाल समेत कई कार्यकर्ताआंे ने सेवाएं दी। इसी तरह एक्सिस बैंक के प्रबंधक प्रदीप अग्रवाल के निर्देशन मंे एक्सिस बैंक की ओर से प्रभावित परिवारांे को 300 भोजन के पैकेट वितरित किए गए।