फोटोग्राफर माली बैंकॉक रवाना
बालोतरा। शहर के जाने माने फोटोग्राफर एवं फोटोग्राफर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गणपत माली के आई प्लाईट कैनन कपनी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बैंकॉक रवाना हुए। कैनन कपनी के इंजीनियरों का तथा विश्व के माने हुए फोटोग्राफर का 6 दिन के फोटोग्राफी ट्रेनिंग सेंटर थाईलैंड बैंकॉक में भाग लेंगे। माली बालोतरा उपखण्ड के जाने माने फोटोग्राफर है। फोटोग्राफी को लेकर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। तथा थाईलैंड में 20 साल का फोटोग्राफी अनुभव बताएंगे।