रिपोर्ट by – डूंगरराम (बागावास)
बालेसर ( जोधपुर) _ सेतरावा गांव के पास धोरो में युवक का शव् मिलने का मामला
बालेसर पुलिस उपधीक्षक और बालेसर पुलिस ने
शव को गड्ढे में से खोदकर बाहर निकलवा कर कल रखवाया था मोर्चरी में
शव बालेसर निवासी हुकमा राम माली का बताया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी व् उनके विरुद्ध ठोस कार्यवाही नहीं होने से परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, परिजन जाँच को लेकर अड़े हुए है
मृतक की बोलेरो चामू गांव के धोरो में कल मिला था शव । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालेसर कस्बा बंद है मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में लोगों एकत्रित हैं । पुलिस बल मोके पर जनप्रतिनिधि कर रहे हैं समझाइस ।