समदड़ी कस्बे के गोविन्दराम महाराज की बगेची में गुरू गोविन्दराम महाराज का बरसी महोत्सव रविवार को श्रद्वा के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में समदड़ी सहित आस पास के दर्जनों गोवो से सैकड़ो की संख्या में भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ा । सभी ने अपने गुरू गोविन्दराम महाराज के समाधि स्थल पर नत मस्तक होकर पूजा अर्चना कर प्रसादी का भोग लगाया और अपने सलामती की कामना की । दिनभर मंदिर में मेला जैसा महौल बना रहा । बगेची के गादीपति नरसींगदास महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित बरसी कार्यक्रम में दिन भर भक्ति संगीत का कार्यक्रम चलता रहा । सुबह गुरू गोविन्दराम महाराज के समाधि स्थल पर पूजन के साथ बरसी कार्यक्रम शुरू हुआ इसके बाद मंदिर में सदैव की भांति कथा एवं यज्ञ का आयोजन किया गया । बालोतरा से आये गेर नृत्य दल द्वारा फ ाल्गुनी लय पर भक्ति गीतो के साथ गेर नृृत्यो का आयोजन किया गया । विभिन्न वेशभूषाओं से सजे गेर नृतको ने संमाबांध कर दर्शको को झूमने के लिए विवश कर दिया । इससे पूर्व रात्रि को बगेची में एक शाम गुरू महाराज के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें श्याम पालीवाल एण्ड पार्टी के अलावा अनेक कलाकार ने भाग लिया । इस बरसी कार्यक्रम में झूंपा मठ के मंहत मृत्युजंयपुरी महाराज, देवलियारी मंदिर के महामण्डलेश्वर जगदीशदास महाराज सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्वालु मौजूद थे ।