पचपदरा – श्री चम्पालाल चेरिटेबल ट्रस्ट बालोतरा के सदस्यों ने कुड़ी ग्राम पंचायत में जाकर लोगो से सम्पर्क किया , कुड़ी स्थित शम्भूनाथ जी महाराज के मठ में दर्शन कर महंत तगभारती जी महाराज का आशीर्वाद लिया महंत तगभारती महाराज ने ट्रस्ट पदाधिकारियों को आशीर्वचन दिया और बांठिया जी के आदर्शों पर ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और आगे भी इसी तरह करते रहने की बात कही।
ट्रस्ट अध्यक्ष व् भाजपा नेता गणपत बांठिया ने बताया कि श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट की और से आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर निःशक्त जनों को ट्राइसाइकिल, कान की मशीन वितरण को लेकर ग्राम वासियों से चर्चा की । ग्राम वासियो ने विभिन्न समस्याओं को लेकर अवगत कराया , जिसको लेकर भाजपा नेता बांठिया ने कार्यों के निराकरण को लेकर आश्वत किया । बालोतरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शान्तिलाल सुथार , पार्षद पुष्पराज चोपड़ा , पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य रामलाल सियाग , आवड़दान चारण , भंवरलाल सियाग , रूपाराम प्रजापत , युवा नेता मोतीराम देवासी , पवन विश्नोई , गणपत सीवर सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी व् ग्रामीण मौजूद थे ।