प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घी, तेल व किराणें की दुकानों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सबसे पहले घी तेल की दुकानों में आग लगी। संभवतया: शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। घी और तेल के टीन होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा पास की दो दुकानों को चपेट में ले लिया। जिसमें से एक दुकानें की किराणे की भी है। ज्वलनशील घी और तेल होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। कृषि मण्डी में रात को होमगार्ड की ड्यूटी लगती है।जब होमगार्ड ड्यूटी पर आए तो उन्हें आग लगी दिखाई दी। इसके बाद उन्होने तुरंत दमकल को फोन किया। जिस पर आग लगने के करीब बीस पच्चीस मिनट बाद दो दमकल मौके पर पहुंची। जिसमें से एक दमकल पूरी खाली हो गई है और दूसरी आग बुझाने में लगी हुई है। आस पास में कपड़े , किराणे सहित अन्य घी तेल की दुकाने है। अगर आग पर काबू नहीं पाया गया तो सभी दुकानों में फैलने की आशंका है। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है। प्रथमदृष्या लाखों रुपये का घी तेल व अन्य सामान जलकर खाक हो गया है और आग बुझाने के प्रयास निरंतर जारी है।
बाड़मेर कर्षि मंडी में लगी आग ,करोड़ो का हुआ नुकसान
बाड़मेर – सिणधरी चौराहा के पास कृषि मंडी में लगी आग , आग लगने की सुचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची मौके पर जिसमें जमा हुई भारी भीड़, आग लगने का कारणों का नहीं चला है पता । सूत्रों से मिली जानकारी में आग लगने से भूतड़ा ट्रेडिंग , धनराज रामेश्वर लाल , हार्दिक एंड कंपनी ,मनोज वस्त्रालय , कैलाश मोहन खत्री नाम की बताई जा रही है दुकाने