श्री शनिधाम ट्रस्ट ने मुहैया कराई खाद्य सामग्री…
पाली के हैदर कोलोनी की हालत को देखते हुए जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने दाती महाराज से अनुरोध किया तो दाती महाराज सहयोग देने की बात कही | ट्रस्ट के अशोक भोलेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि 300 लोगो को राहत सामग्री दी गई जिसमे 10 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 माचिस पैकेट, 1 किलो मूंग मोगर दाल, 100ग्राम हल्दी, 100ग्राम धनिया, 1किलो नमक, 500ग्राम चीनी, 100ग्राम चाय पत्ती, 500ml खाद्य तेल, 100ग्राम मिर्च पाउडर एव 1 पैकेट मोमबत्ती आदि सामग्री दी गई.| इस मौके श्री शनिधाम ट्रस्ट के संस्थापक महामण्डलेश्वर परमहंस दाती महाराज, जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा , पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव,पाली उपखंड अधिकारी सुमित्रा पारीक, सीआई अमर सिंह रतनु, भाजपा नेता नरेश ओझा, महन्त राधेश्याम पुरी महाराज, मनीष, डाँ देवेंद्र चौधरी, ओगड राम चौधरी, राकेश गुप्ता, सोहन चंदेल,अर्जुन, सहित सैकडो लोग मौजूद रहे| इस मौके दाती महाराज ने पीडितो को सम्बल देते हुए कहा कि शनिधाम ट्रस्ट आपके हर दुख दर्द और संकट के समय मे हर पल मदद के के लिए हमेशा तैयार रहेगा. महाराज जी ने कहा कि ये राष्ट्र मेरा परिवार है और मेरे परिवार पर संकट आता है तो वो सबसे पहले मेरे पर संकट है..इसलिए आप चिन्ता ना करे हम आपके साथ है और शनिधाम के दरवाजे हमेशा खुले है|