बाड़मेर
बाडमेर जिले के शिव तहसील के काश्मीर के राजूदास का शव स्वदेश नही आने को लेकर परेशान परिजन भारत सरकार से गुहार कर रहे हैं, इनके साथ बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने कई कन्द्रीय मंत्रीयों को पत्र लिख कर राजूदास के शव को वतन लाने की मांग की है।
बाडमेर जिले के शिव तहसील के काश्मीर के राजूदास का शव स्वदेश नही आने को लेकर परेशान परिजन भारत सरकार से गुहार कर रहे हैं, इनके साथ बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने कई कन्द्रीय मंत्रीयों को पत्र लिख कर राजूदास के शव को वतन लाने की मांग की है।
विधायक चौधरी ने 24 अप्रैल 2017 को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, अर्जुन मेघवाल, सीआर चौधरी सहित कई मत्रीयों को पत्र भेजा हैं।विधायक ने पत्र मे लिखा हैं कि राजूदास वल्द भगदास निवासी काश्मीर शिव जो कि सउदी अरब के गेलना, जिला रूमा में पशु चराने का काम करता थी जिसकी मौत 19 फरवरी 2017 को हो गई थी,
लेकिन उसका शव आज तक वतन नही पहुंचा हैं, जिससे परिजनों का बुरा हाल हैं। विधायक केन्द्र सरकार से मांग की हैं कि राजूदास का शव जल्द से जल्द वतन लाया जाये।