बालोतरा – अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, बालोतरा के संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु नाम वापसी के बाद छ: सीटों लिए 12 उम्मीदवार मैदान में रहे जिन्हें चुनावचिन्ह् आवंटित कर दिये गये हैं। चुनाव मे 8634 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
संचालक मण्डल के सदस्यों के निर्वाचन में छह सदस्यों का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गये और शेष छह सीटो हेतु शेष रहे 12 उम्मीदवारों में अरिहन्त तातेड़ को वायुयान, कान्तीलाल-अलमारी, गणपतलाल-मोमबत्तियां, जवेरीलाल- नारियल, धनराज गहलोत- किताब, नीरज अन्याव-छत पंखा, भरतकुमार खत्री-डीजल पम्प, रमेशकुमार भंसाली-गैस का चूल्हा, रामेश्वर लाल-कांच का गिलास, लालचन्द पुनीत-जग, शांतिलाल -ईंट एवं हुलासचन्द को कैमरा दिया गया जो मुख्यालय क्षेत्र बालोतरा से चुनाव लड़ रहे है।चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपने अपने प्रचार में जुटे हुए हैं आपणे गांव री खबर में बातचीत के दौरान बालोतरा पार्षद पुष्पराज चोपड़ा ने बताया कि नीरज अन्याव व् हुलास बाफना दौड़ में सबसे आगे हैं और अपने प्रचार में जोर शोर से जुटे हुए हैं ।