जय धरती माँ जय गौ माता
बालोतरा – आज बालोतरा में इस बात को साकार होते देखा जा सकता हैं शहर में संचालित हो रही गौ शाला जो अपने आप में ही अलग पहचान बना रही हैं , नाम ही काफी है अन्नपूर्णा गौशाला का , गो सेवक जनक गहलोत ने बताया कि बड़े भाई साहब गौतम गहलोत गो माता की सेवा में हमेशा लगे रहते हैं , कई बार तो जब कोई भी गाय बीमार हो जाती है तो अपना सारा काम छोड़ कर वही बैठ कर स्वस्थ होने की कामना करते हैं अपना अमूल्य समय को बस केवल गो माता की सेवा को ही समझा केवल अपना ही नहीं सभी दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया । गौतम गहलोत की बात लोगो के लिए गो माता की बात बन गयी हैं लोगो को जन्मदिन , शादी की वर्ष गांठ , बच्चों के नामकरण सम्बंधित कार्य को गो माता के साथ सेवा , समर्पण से करते हैं उसी कड़ी में आज भंवर लाल जी पंवार की शादी की 25 वी सालगिराह पर गौशाला में परिवार सहित जाकर गौ माता से आशीर्वाद लिया ।गौशाला परिवार की तरफ से आप को बहुत बहुत बधाई हो।जय गौ माता, जय धरती माँ जय गो माता ।
बालोतरा – आज बालोतरा में इस बात को साकार होते देखा जा सकता हैं शहर में संचालित हो रही गौ शाला जो अपने आप में ही अलग पहचान बना रही हैं , नाम ही काफी है अन्नपूर्णा गौशाला का , गो सेवक जनक गहलोत ने बताया कि बड़े भाई साहब गौतम गहलोत गो माता की सेवा में हमेशा लगे रहते हैं , कई बार तो जब कोई भी गाय बीमार हो जाती है तो अपना सारा काम छोड़ कर वही बैठ कर स्वस्थ होने की कामना करते हैं अपना अमूल्य समय को बस केवल गो माता की सेवा को ही समझा केवल अपना ही नहीं सभी दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया । गौतम गहलोत की बात लोगो के लिए गो माता की बात बन गयी हैं लोगो को जन्मदिन , शादी की वर्ष गांठ , बच्चों के नामकरण सम्बंधित कार्य को गो माता के साथ सेवा , समर्पण से करते हैं उसी कड़ी में आज भंवर लाल जी पंवार की शादी की 25 वी सालगिराह पर गौशाला में परिवार सहित जाकर गौ माता से आशीर्वाद लिया ।गौशाला परिवार की तरफ से आप को बहुत बहुत बधाई हो।जय गौ माता, जय धरती माँ जय गो माता ।