बालोतरा में ब्लड बैंक को जल्द शुरू करने को लेकर मिला शिष्ठ मंडल
बालोतरा – प्रदेश भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के सह संयोजक एवं भाजपा नेता गणपत बाँठिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने जयपुर में शिष्ट मण्डल के साथ समस्याओ के समाधान हेतु विभिन मंत्रियों व अधिकारियो से मुलाकात की । बांठिया के नेतृत्व में
कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी एवं गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया व विभिन मंत्रियो से मुलाकात कर पचपदरा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। बालोतरा शहर में ब्लड बैंक की लिए राजस्थान स्टेट ब्लड transfusion conscious के निदेशक एस एस चौहान व सचिव राजेन्द्र मितल से शिष्टाचार भेंट कर ब्लड बैंक को जल्द शुरू करने की बात कही । बांठिया के साथ राजस्थान रक्त दान सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अजय जैन, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित, जिला अध्यक्ष जबरसिंह राजपुरोहित, नगर अध्यक्ष पियूष विशनोई , हेमाराम प्रजापत ,पूर्व पार्षद नारायण राम चौधरी ,अर्जुनसिंह राजपुरोहित ,अरुण सालेचा, अरिहंत चौपड़ा उपस्तिथ थे