बालोतरा शहर के श्रीमालियों का चौक में एक तीन मंजिला इमारत में सट्टा चलने की सूचना मिली। इस पर बालोतरा कार्यवाहक थानाधिकारी जगदीश सियाग के नेतृत्व में पुलिस ने दबीश दी। गली संकरी होने व बिल्डिंग के आगे सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। जिससे सटोरियों को अंदर से पुलिस के आने की जानकारी मिल गई।
इस पर मुख्य आरोपी धनु उर्फ धनराज चौपड़ा, महबूब पिछले दरवाजे से भाग गये। जबकि धनराज का भाई हीरालाल सामने से बाहर निकलने पर पुलिस ने दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने बिल्डिंग के अंदर तबीश दी। जिसमें 70 मोबाइल फोन, 10 बेसिक फोन, 1 एलईडी व एक रजिस्टर जब्त किया। इसके साथ ही वहां पर पियानों टाइप का बना हुआ बक्सा मिला, जिसमें यह सारा सामान जमाकर रखा जाता था। पुलिस ने सारा सामान जब्त कर कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारों के अनुसार धनराज का करोड़ों रुपए का सट्टे का काम है।