बालोतरा !
मरूगंगा लूणी नदी के बालोतरा आगमन पर कांग्रेस बोर्ड के सभापति रतन खत्री व उपसभापती राधेश्याम माली पार्षद चंपालाल संदेशा पार्षद धनराज घांची पार्षद शंकर लाल प्रजापत पार्षद रामेश्वर प्रजापत व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी व मरूगंगा लूणी नदी को सभापति रतन खत्री उपखंड अधिकारी प्रभाती लाल जाट ने नदी में लीला नारियल गुलाब के पुष्प व गुलाल अभीर चढ़ाकर कर पूजा-अर्चना करके मरूगंगा लूणी का स्वागत किया
बालोतरा से जसोल व् नाकोडा जाने वाले रास्ते पर बने हुए रास्ते पर ओवरब्रिज बी ओ टी पुल के पाइप भरे पानी का बहाव 4 से 5 फीट तक की ऊंचाई तक चल रहा है इसी के साथ वहां पर खड़े लोगों को सभापति रतन खत्री वह प्रशासन उपखंड अधिकारी प्रभाती लाल जाट ने आमजन तक मैसेज पहुंचे की आपदा के प्रबंधन के समुचित इंतजाम वह आमजन सर्तक रहे ।