बाडमेर, 18 फरवरी। सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के.के.शर्मा से रविवार को नाकोड़ा मंे आयोजित समारोह के दौरान पिछले वर्ष निकाली गई सदभावना यात्रा के अनुभव साझा करते हुए आभार जताया गया।
नाकोड़ा मंे समारोह के दौरान सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के.के.शर्मा को सदभावना यात्रा मंे शामिल मदन बारूपाल एवं पप्पू कुमार ने अपने अनुभव साझा करते हुए इसके लिए आभार जताया। साथ ही भविष्य मंे भी सीमा सुरक्षा बल की ओर से इस तरह का सहयोग मिलने की अपेक्षा जताई। इस दौरान महानिदेशक शर्मा को सदभावना यात्रा दल की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक पी.एस.संधू, महानिरीक्षक अनिल पालीवाल, उप महानिरीक्षक रवि गांधी, उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, कमांडेंट सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर बीएसएफ शाम कपूर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय, समाजसेवी कैलाश कोटडि़या उपस्थित रहे।