बालोतरा शहर में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में सरकार बनने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। सोमवार सुबह से शुरु हुई मतगणना के बाद से ही बिजेपी के कार्यकर्ताओं ने परिणाम जानने की उत्सकुता देखी गई। उत्साहित दिखे वहीं जैसे-जैसे बीजेपी को बढ़त मिलती गई पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरु कर दिया। इस दौरान पुर्व महेश बी चौहान, पी राजेश ,खेताराम प्रजापत,गणपत बांठिया, नेनाराम सुन्देशा,भरत मोदी, अमराराम सुन्देशा,हितेश पटेल,नैमाराम पंवार,योगेश गहलोत,भोमाराम पंवार,गोविंदसिंह कालूडी,देवीसिंह कालूडी,रमेश प्रजापत,राजुसिंह मनणा,बुधाराम बिशनोई ,तिलोक माली, घेवरसिंह राजगुरू,ओमप्रकाश, महावीर,सुरेश मालीलूणसिंह चारण,नेमीचंद मेघवाल, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ने खुशी जताई