धोरीमना उपखंड मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय शिक्षक समारोह सीनियर सेकेंडरी स्कूल धोरीमना में आयोजित किया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसी दौरान छात्र छात्राओं ने शिक्षकों को राखी बांधकर तिलक लगाकर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मण जी ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी धोरीमना, अध्यक्षता ताराचंद पुंगलिया, आसुराम पारंगी प्रधानाचार्य धोरीमना रहे। ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ संस्था प्रधान के रूप में सम्मानित हुए आसुराम पारंगी प्रधानाचार्य धोरीमना,श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में सम्मानित हुए विरधाराम ढाका व्याख्याता, धोरीमना,नवीनसिंह अध्यापक विश्नोईयों की ढाणी,धोरीमना इसके साथ ही जिला स्तर पर सम्मानित होने पर भागीरथ गोसाई व्याख्याता धोरीमन्ना को इन्होंने स्वच्छ भारत मिशन और बाढ़ राहत कार्य मे श्रेष्ठ कार्य करने सम्मानित करने पर सभी अतिथियो ने भूरी भूरी प्रसंशा की ।
सम्मानित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर के सम्मान किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षक अपनी क्षमता के अनुसार कार्य करे तो देश का भाग्य उज्ज्वल होगा। आसुराम पारंगी ने बताया कि हमारे स्कूल के शिक्षक बहुत मेहनती है आप सभी अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलावे। अध्यक्षता कर रहे ताराचंद पुंगलिया ने कहा की सरकारी स्कूल के शिक्षक बहुत ही प्रतिभाशाली है इसलिए सरकारी स्कूल में शिक्षा का अच्छा स्तर है और इसी विद्यालय में पढ़कर मेरे भतीज दिलीप पुंगलिया आज लंदन में सर्विस कर रहे है। इसलिए सरकारी स्कूल के विद्यार्थी हमेशा आगे रहते है।अतः अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजे। इस अवसर पर विरधाराम ढाका, सिमरथाराम जाटोलिया, भागीरथ गोसाई, हनुमान खिलेरी,सुरेंद्र विश्नोई, गणपत पोटलिया, बलदेव जी सारण ,महेंद्र , गणेश खत्री, सदराम, चौखाराम पत्रकार गणपत जांगू,जगराम ,काछबा राम, अजित कुलदीप, जगमाल, उदाराम, श्रीमती मंजू रेगर, आदि उपस्थित रहे।