जालोर भीनमाल ग्रामीण क्षेत्र के दूर-देहाती गांव-ढाणियों में पेयजल संकट व्याप्त है। गांव-ढाणियों के जीएलआर में एक बूंद भी पानी नहीं पहुंच रहा है। जीएलआर सालों से बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे है। भीषण गर्मी के दौर में हलक तर करने के लिए यहां पहुंचने वाले लोगों को निराशा हाथ लग रही है। कई गांवों में तो लोग खारा व फ्लोराइडयुक्त पानी के लिए भी काफी सफर करने को मजबूर है।
भयंकर गर्मी के बीच शहर के गली मोहल्लों में पेयजल संकट गहरा चुका है। पेयजल के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर कच्ची व पिछड़ी बस्तियों में लोग पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैपेयजल संकट के चलते कड़ी धूप में आसमान तले महिलाएं हैडपंप पर पानी के लिए जुगाड़ करनी पड़ रही है। दोपहर तक यहां पर लोग अपनी बारी आने का ही इंतजार करते है। लगता है शहर में पेयजल के लिए लोगों को कितनी भी परेशानी उठानी पड़ी, इससे जलदाय विभाग को कोई सरोकार नहीं है। पेयजल संकट के चलते खासकर महिलाओं के हाल तो बेहाल बने हुए है।