भाजपाईयो ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस
झाड़ू निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश
धोरीमन्ना। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 67वां जन्मदिवस बङे धुम-धाम से मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने रविवार को डाक बंगले में पहले एक दुसरे को गुङ से मुंह मीठा करवाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की बधाईयां दी। उसके बाद कस्बे की मुख्य बाजार सड़क व नया बाजार में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान जिलाउपाध्यक्ष जयकिशन भादू, समाजसेवी बबलू तेतरवाल, जवानाराम गोसाई, भागीरथ तेतरवाल, खेमाराम खिचड़,
रामगोपाल का सफाई अभियान में सहयोग रहा।