भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यालय के बहार पक्षीयों को पानी पिलाने हेतु परिंडे लगते हुए
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
बायतु विद्यायक कैलाश चौधरी ने लिया व्रत और बताया कि –
मैं तो इन पक्षियों की सेवा का व्रत ले चुका हूं. आप मे जो लोग अभी तक इन परिंदों को दाना पानी देते आये हैं जरा उनसे पूछ कर देखियेगा कि इनको चुगते हुये और पानी पीते हुए देखना कितना शुकुन दायक लगता है? ऐसा लगता है जैसे अपने बच्चे ही खाना खारहे हॊं. या पानी पी रहे हो —-
इसलिए आपसे निवेदन है हम सब मिल कर इस तपती गर्मी में पक्षियों की सेवा करे बायतु विधायक के साथ किसान मोर्चा के अन्य पदाधिकारी उपष्टिथ थे ।