बालोतरा- भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे भारत के मन की बात प्रधानमंत्री मोदी के साथ अभियान के दूसरे दिन शहर के पुराना बस स्टेन्ड के आगे आयोजित किया गया। नगर प्रवक्ता हनुमान पालीवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के नाम भारत के आम आदमी के मन की बात के तहत पोस्टकार्ड लिखकर अपनी अपनी बात मोदी तक पहुंचाने का अभियान चलाया गया।
जिसमें आम आदमी ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया। इस अभियान के माध्यम से देश को प्रकृति देने के लिए आम आदमी के मन में जो भाव उमड़ रहे हैं। उन भावों को प्रकट करने के लिए इस अभियान को चलाया जा रहा है । जिसमें एक पोस्ट बॉक्स लगाया गया । और पोस्टकार्ड आम आदमी को देखकर उनके विचारों को कलम से लिखकर मोदी जी तक अपनी बात पहुंचाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व राजस्वमंत्री अमराराम चौधरी, जिला महामंत्री बला राम मूंढ़ पचपदरा विधानसभा के संयोजक पारसमल भंडारी, भाजपा जिला मंत्री भवानीसिंह टापरा, भाजयुमो प्रदेश मंत्री खेताराम प्रजापत, नगर उपाध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, महामंत्री भरत मोदी, वरिष्ठ नेता मोतीलाल, अरुण सालेचा, युवा मोर्चा नगर महामंत्री महेंद्र सिंह गोलिया, अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष मो यूनुस अशरफरी, फरीद तेली, बाबूलाल गोदारा, दिनेश माली, महावीर माली, सुजाराम चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे