भीषण सडक हादसे में चार की मौत, 4 दर्जन से अधिक घायल
गंभीर घायलों को किया जोधपुर रैफर
संकल्प रैली में भाग लेकर लौट रही बस व रामदेवरा जा रही जातरूओं की बस में मूगडा सर्किल पर हुई भिड़ंत
हादसे के बाद अस्पताल मंे पहुंचे कई कांग्रेसी दिग्गज नेता
सहायता को कई संगठन आगे आए
हादसे के बाद नाहटा अस्पताल में दिखा अव्यवस्थाओं का आलम
बालोतरा। कांग्रेस की संकल्प रैली में भाग लेकर लौट रही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बस व रामदेवरा जा रहे जातरूओं के बस की
आमने सामने मेघा हाइवे मूंगड़ा सर्कल पर भिड़ंत हो गई। दोनों बसों में की भिड़ंत के भीषण हादसा में 4 लोगों की मौत हो गई । फूसाराम वल्द पदमाराम निवासी गेनाणी गोदारों की ढाणी खारा महेचान सिणधरी, वही अन्य मृतको की पहचान खबर लिखे जाने तक नही हो पाई। जबकि हादसे में 3 दर्जन लोग घायल हो गये जिनमे रामदेवरा जा रही महिलाएं भी शामिल हैं। घटना की खबर मिलने पर बालोतरा सहित जोधपुर संभाग भर से कांग्रेस नेताओं के चेहरे की हवा उड गई। आनन फानन में हादसे स्थल से घायलों को एंबुलेस व निजी वाहनों के जरिये बालोतरा के नाहटा अस्पताल व निजी अस्पातालों मंे पहुंचाया गया । एक साथ इतने घायल नाहटा अस्पातल मंे पहुंचे तो एक बार अफरा-तफरी का माहौल हो गया और वहीं हादसे को लेकर प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गये। हादसे की जानकारी मिलने पर बडी संख्या में में शहर के लोग सहायतार्थ नाहटा अस्पताल पहुंच गये। और अस्पताल कर्मचारियों के साथ काम करते हुए नजर आये।
मूंगडा सर्किल के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार पचपदरा में संकल्प रैली में भाग लेकर लौट रही बस संख्या आरजे 46 पीएम 0725 और गुजरात के मूमनवास, धवरी, मोतीपुरा, गंगवा, वगतदरी गांवों के लोगों को संघ के माध्यम से
रामदेवरा यात्रा करवा रही बस नम्बर जीजे 02 वीवी 9418 का मूंगडा सर्किल के पास आपस में आमने-सामने भिड गई। हादसे मे बस में सवार कई लोग घायल हो गये।
ये हुए घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में घायल खीमसिंह वल्द शीवसिंह, रामाराम वल्द रूगनाथराम जाट, तुलसाराम वल्द नवलाराम, रिडमल प्रजापत, केहराराम वल्द दुर्गाराम, रावताराम वल्द धुडाराम नाई, कसनाराम, करनाराम वल्द सुरताराम, वेहनाराम वल्द लाभुराम मेघवाल, भंवरसिंह, मांगाराम वल्द आईदान, ठाकराराम वल्द चौखाराम जाट, रामाराम वल्द रावताराम, बुधाराम, हरदानराम प्रजापत, सवाईराम वल्द हडमानराम, रामाराम वल्द वालाराम, खेमसिंह, सविता पत्नी शंकर, लाली देवी पति केसा, हरजी, डालूराम व दौलाराम सहित अन्य लोग घायल हो गये।
प्रशासनिक अधिकारी व नेता पहुंचे अस्पताल
सडक हादसे की खबर मिलने पर पूर्व सांसद हरीश चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेहखां, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पाटोदी प्रधान रशीदा बानो, नेता प्रतिपक्ष मदनराज चौपडा, बालोतरा उपखंड अधिकारी अनिल कुमार महला, पुलिस उपाधीक्षक विक्रमसिंह भाटी, थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी, गोपाल विष्नोई, तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल, कांग्रेस नेता नरेश ढेलडिया, महंत निर्मलदास, भंवरलाल देवासी, नरसिंग प्रजापत, शारदा चौधरी, धनराज घांची सहित कई नेता अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे मंे जानकारी जुटाते हुए तत्काल ईलाज की व्यवस्था करते हुए नजर आये।
नाहटा अस्पताल प्रशासन की लापरवाही आई सामने
बाडमेर जिले के दूसरे बडे अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम बुधवार को हुए हादसे के बाद सामने आया। घायलों को लेकर एंबुलेंसे नाहटा अस्पताल पहुंची तो ईलाज को लेकर कोई आपातकाल व्यवस्था नजर नही आई तथा घायल स्टेªचर पर तडपते हुए दिखे। अस्पताल में डॉक्टर के नही होने से घायलों के ईलाज के लिए निजी अस्पतालों से डॉक्टर को बुलाना पड़ा। वही
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पर्याप्त संसाधन नही मिंलने से सहायता करने वाले लोगो को बाहर की निजी मेडिकलों से दवाईयां व मरहम पट्टी लाते देखा गया।
हादसे के सभी घायलों को निजी अस्पतालों में भेजा गया जहां घायल मरीजों का ईलाज जारी हैं। इतनी बडी घटना होने के बाद घटना में घायल अन्य सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पतालों में भेज दिया गया इससे साफ जाहिर होता हैं इतने बडे सरकारी अस्पताल में घायलों का ईलाज तक करने की व्यवथा नही हैं और ना ही
अस्पताल में डॉक्टर ईलाज करना चाहते हैं।
घायलों को रेफर कर अपने ऊपर का बोझ कम करने में नजर जरूर आये। जिसको लेकर आमजन में भारी आक्रोश हैं। जो अस्पताल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा हैं ।