जयपुर, 15 मई। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्कूलों में विद्यालय की भौतिक और शैक्षिक गतिविधियों को सशक्त करने के लिए गठित विद्यालय प्रबन्धन समिति अगर मजबूत है तो निश्चित रूप से उस स्कूल की शैक्षिक गुणवत्ता भी सुदृढ़ होगी। यह समिति सिर्फ शिक्षक एवं अभिभावकों का समूह ही नहीं बल्कि स्कूल की प्रत्येक गतिविधि को आगे बढ़ाने और ऊंचाई की ओर ले जाने वाली संस्था है। हमें इस समिति को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिए।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री ने रविवार को अजमेर में शैक्षिक प्रोैद्योगिकी विभाग परिसर में विभाग द्वारा तैयार शोधपरक पुस्तक “विद्यालय की प्रभावशीलता एवं गुणवत्ता के संदर्भ में विद्यालय प्रबन्धन समिति की भूमिका का अध्ययन“ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविदों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालयों के लिए गठित प्रबन्धन समितियाेंं को राज्य सरकार ने पूरी तरह सशक्त किया है। ये समितियां स्कूल के भौतिक विकास एवं शैक्षिक उन्नयन के प्रति भी जागरूक हैं। समितियों में शामिल अभिभावकों को चाहिए कि वे विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि में शामिल हों। समय-समय पर शैक्षिक विकास के लिए अपने सुझाव भी दें।