मन्दिर के शिखर कलश पर ध्वजारोहण कर मेले का किया शुभारंभ
बालोतरा – विश्व विख्यात श्री रावल मल्लिनाथ पशु मेले का विधिवत शुभारंभ
रावल मल्लिनाथ जी के निज मन्दिर मे परेऊ मठ के मठाधीश श्री उंकारभारती महाराज व कनाना मठ के परशुगिरी महाराज के सान्निध्य मे जसोल रावल किशनसिंह , राव मोहनसिंह , चितलवाना ठाकुर हुकमसिंह दध्वा एंव विभिन्न ठिकाणो के लोगो की मोजुदगी मे मन्दिर के शिखर कलश पर ध्वजारोहण कर मेले का विधिवत् शुभारंभ किया । रावल किशनसिंह ने मंदिर के इतिहास की जानकारी सन्त महात्माओं को अवगत कराया । इस दौरान ठाकुर गणपत सिंह सिमालीया ठाकुर गजेन्द्र सिंह जसोल ठाकुर मोतीसिंह , जोगसिंह , सरपंच शोभसिंह ,पूर्व सरपंच विशन सिंह मेवानगर कालूड़ी सरपंच गणपत सिंह, उदयसिंह भाटी , जितेन्द्रसिह महेचा , हड़मत सिंह बूड़िवाड़ा माँगू सिंह जागसा ,भेरू सिंह टापरा रणविर सिह असाड़ा आदि उपस्थित थे |