बालोतरा- महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा भविष्य की सेवा कार्य एवं कार्य योजना के बारे में विशेष बैठक आयोजित
की गई। आयोजित वर्चुअल बैठक में अपेक्स के अंतरराष्ट्रीय महासचिव वीर अनिल जैन ने सभी रीजन के पदाधिकारियों को कार्य योजना के बारे में रूपरेखा रखते हुए ,प्रत्येक जॉन स्तर तक नए केंद्र स्थापित करने, सदस्य संख्या में वृद्धि करने ,जहां वीर केंद्र है ,वहां वीरा केंद्र, युवा केंद्र 25 से 45 वर्ष के युवा साथियों के लिए खोलने, सेवा कार्य योजना के अंतर्गत अपने क्षेत्रों में क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार भी कार्य योजना को लेकर क्रियान्वित करने, अपने क्षेत्र के प्रमुख भामाशाह, उद्योगपतियों, दानदाताओं के सहयोग से महावीर इंटरनेशनल के माध्यम से कार्य करने तथा प्रत्येक केंद्र तक अपने रीजन के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रीजन सचिव मिलकर जॉन स्तर पर एवं केंद्र स्तर पर कार्य करने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए विशेष अभियान,कार्य योजना बनाएं।
अंतर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए ओम बांठिया ने अपने रीजन 6के अंतर्गत बाड़मेर बालोतरा जॉन, जालौर सिरोही जॉन ,पाली जॉन में जॉन चेयरमैन एवं केंद्र अध्यक्ष के साथ मिलकर कार्य योजना बनाने का विश्वास व्यक्त किया। तथा सदस्य संख्या में गुणात्मक वृद्धि करने,नए केंद्र खोलने के बारे में भी कार्य करने का योजना दर्शाते हुए कहा कि कोरोना काल में बालोतरा के दानदाताओं के सहयोग से करीब 50 लाख रुपए से अधिक की सहायता सामग्री महावीर इंटरनेशनल के माध्यम से उपलब्ध कराई गई एवं वर्तमान में वृक्षा रोपण कार्यक्रम में भी दानदाताओं के सहयोग से कार्य योजना किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सभी अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपने अपने रीजन की कार्य योजना प्रस्तुत करते हुए विश्वास व्यक्त किया अपने अपने क्षेत्रों में केंद्र के माध्यम से कार्यों को और अधिक गति बढ़ा कर प्रगति बनाने का पूरा प्रयास करेंगे। बैठक में सभी अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन सचिवों ने भाग लिया।