पाली – माउण्टआबू की नक्की झील जैसा बाॅटिंग का लुफ्त अब पालीवासी लाखोटिया तालाब में उठा सकेगें। लाखोटिया तालाब में शुक्रवार को 04 पैडल बोट का शुभारंभ नगर परिषद् सभापति महेन्द्र बोहरा ने तालाब में पैडल बोट चलाकर किया।षद् द्वारा पिछले कई दिनों से की जा रही कवायद आज साकार हुई है। लाखोटिया तालाब में ओम बन्ना एसोशिये
लाखोटिया तालाब पैडल बोट के शुभारंभ के अवसर पर सभापति ने कहा कि पाली के इस तालाब में शहरवासियों को बाॅटिंग लुफ्त मिले इसके लिए नगर परिट को बाॅटिंग संचालन संबंधी समस्त कार्य सौपा गया है। प्रथम चरण में 04 पैडल बोट को तालाब में उतारा गया है। जिनमें दो तो दो सीटर तथा दो चार सीटर है, इनमें दो डकशेप व दो शिपशेप की आर्कषक आकृति एवं उच्च क्वालिटी के फाईबर से बनी हुई है।
सभापति ने तालाब में शीघ्र ही दो शिकारा की सुविधा भी लोगों को मिलने की जानकारी देते हुए तालाब के सौन्दर्यकरण, उद्यान के विकास एवं विस्तार की भावी योजनाओं के बारे में भी बताया।
उपसभापति मूलसिंह भाटी, पार्षद अशोक बाफना, जितेन्द्र व्यास, सुरेश पटेल, जय जसवानी, पूर्व पार्षद ललित प्रितमानी, राधेश्याम चैहान के अलावा नरपत दवे, कनिष्ठ अभियंता के एम शर्मा उपस्थित रहे।
ओम बन्ना ऐसोशियेट के जितेेन्द्र मेवाड़ा ने बताया कि नावों के संचालन के लिए यंहा जो जैटी (प्लेटफाॅर्म) बनाई गई है, वह 12 ड्रम पर बनाई गई है, 01 ड्रम की क्षमता 200 से 250 किलोगा्रम की है। उन्होनें बताया कि यंहा जो शिकारा आयेगा उसमें सौफा लगा हुआ होगा, तथा बैट्री से संचालित होगा। उन्होने जानकारी दी की यंहा जो पैडल बोट आज से शुरू हुए है वह 400 किलो तक वजन सहने तक की क्षमता रखते है, इनके निर्माण लगा फाईबर बीएसएफ जैसी महत्वपूर्ण सुरक्षा एंजेन्सियां काम में लेती है, वैसा ही उपयोग में लिया गया है। प्रारंभ में पंडित कन्हैयालाल दवे महादेव ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई तथा अतिथियों ने फिता काटकर शुभारंभ किया।