माजीसा भक्तो रे बुलाया वेगा आइजो , जसोल के एस एन वोहरा राजकीय विद्यालय में आयोजित हुई भव्य भजन संध्या , भोर तक भजनों में झूमे श्रोता
जसोल( बाड़मेर )- भाद्रपद मास की त्रयोदशी पर माजीसा मित्र मंडल जसोल के तत्वाधान में सोमवार को एक शाम माजीसा के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन एस एन वोहरा राजकीय विद्यालय प्रांगण में ख्यातिनाम गायक कलाकारो के सुरमय प्रस्तुति देकर भोर तक संमा बांध रखा ।
थानाराम माली ने बताया कि स्व.चम्पालाल जी-भंवरी देवी के दिव्य आशीर्वाद से देवराज , जसराज , लुणचंद , पवन कुमार , महावीरचंद , खिवंसरा परिवार बालोतरा की और से प्रायोजित भजन संध्या का शुभारम्भ पंडित राजू महाराज के सानिध्य में माता राणी भटियाणी मंदिर से ज्योत के साथ गायक तेजाराम दमामी ने माजीसा की आरती के साथ किया ।
इसके बाद राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली ने गजानंद वंदना , गुरु वंदना की प्रस्तुति के साथ माजीसा री चूनड़ी , तेरस री रात माजीसा आज थाने आणो हैं , वही माता राणी भटियाणी की पावन कथा के गुणगान से समूचे वातवरण को भक्ति से ओतप्रोत कर दिया ।
दर्शक झूमने को मजबूर हो गए । उसके बाद ललिता पँवार ने आवो पधारो म्हारा माजीसा , माजीसा कठे रे सोया रे सुख भर नींद में , मोरुड़ा जसोल गढ़ में बोल्यो रे भजनों की प्रस्तुति दी उसके बाद बाबा मोइनुदीन मनचला ने जसोल री धरती में देवरो , देशभक्ति गीत जो है फर्ज अपना हो अदा कीजिये जवानों के वास्ते दुआ कीजिए , भजनों को प्रस्तुति दी । वही अनिल जैन , राजेश जैन , पिंकी गहलोत ने भी भेजनो की प्रस्तुति दी । वही गायको की एक से एक बढ़ कर भजनों की प्रस्तुति से श्रोता भाव विभोर हो गए ।
माली ने बताया कि जागरण के दौरान छतीसगढ़ जज नीलम सिंह जैन , कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह , सोजत थानाधिकारी गौरव अमरावत , बालोतरा थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी , नगरपालिका उपसभापति राधेश्याम माली , माणक गहलोत , तिलोकचंद प्रजापत , रमेश भन्साली , किशोर सालेचा , गणपत राठौड़ , महेंद्र छाजेड़ , मनोहर जोगसन , मुदित बागरेचा , खेतपाल तीरगर , अनिल संकलेचा सहित मंडल व् आयोजक परिवार से सदस्य मौजूद थे ।
माकूल रही व्यवस्था –
भजन संध्या के दौरान भारी भीड़ के देखते हुए सभी व्यवस्थाए माकूल रही। पुलिस प्रशासन की और से जागरण में पूरी मुस्तेदी देखने को मिली । भजन संध्या की समाप्ति तक पुलिस का जाब्ता पुलिस चौकी प्रभारी चेलाराम कटारिया के साथ मुस्तेद रहा । इसके चलते जागरण शांति पूर्ण संम्पन्न हुआ ।
मंडल की और से 2023 तक के जागरणों की हुई घोषणा –
माजीसा मित्र मंडल की और से लगातार आयोजित हो रहे जागरण की घोषणा की गई । मित्र मंडल की और से ये आठरवा जागरण था और आगामी छ वर्ष 2023 तक की घोषणा की । 2018 का जागरण मंडल संस्थापक स्व. शान्तिलाल जीरावला परिवार की और से गणपत कुमार , रितिक कुमार की और से आयोजित की जायेगी ।
बड़ी स्क्रीन व् मंडल की व्यवस्थाओं को सराहा
माजीसा मित्र मंडल की और से मंच पर लगाई गई बड़ी स्क्रीन पर श्रोताओं ने भजन गायको को दूर से अपने पास पाया , वही मंडल की और से की गई व्यवस्थाओं को लोगो ने सराहा व् मंडल का किया आभार ।