बालोतरा। भीनमाल के समीप सुंधा पर्वत स्थित माली समाज धर्मशाला का 16वां वार्षिक उत्सव एवं शिक्षा जागृति सम्मेलन का दो दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 9 व 10 मई को चेतनगिरी महाराज सोजत व श्री नरसिंहदासजी महाराज समदड़ी के पावन सान्निध्य में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । समाज विकास संस्थान के प्रचार मंत्री पंकज भाई ने बताया कि सुंधा पर्वत स्थित माली समाज धर्मशाला का 16वां वार्षिक उत्सव 9मई को रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन संध्या के दौरान चढ़ावे की बोलियां बोली गयी , भजन संध्या में भजन गायक राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली बालोतरा रामेश्वर माली सेवाड़ी, रमेश माली पाली, प्रकाश डी माली गोयली व प्रकाश माली डीसा छगन माली बालोतरा द्वारा सुमधुर प्रस्तुतियां दी । मंच संचालन एमडी माली एडवोकेट मुंबई एवं भंवर परिहार फालना द्वारा किया गया । प्रचार मंत्री पंकज भाई ने बताया कि सम्मान समारोह व शिक्षा जागृति सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें समाज के लोगों को पुरस्कृत किया गया ।