जोधपुर – संत श्री लिखमीदास युवा वाहिनी जोधपुर जिले की बैठक का हुआ आयोजन ,किसान केसरी राष्ट्रपति से सम्मानित मदनलाल देवड़ा के मुख्य आतिथि व युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चिमनाराम कच्छवाह के सानिधिय में आयोजित हुई । जिसमें जिले के प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया , वाहिनी के प्रदेश संपर्क प्रमुख नरेश सांखला , जिला अध्यक्ष नरसिंह गहलोत , राधेश्याम भाटी , भारत जी परिहार , चुन्नीलाल गहलोत , चेतन गहलोत , नाथूराम सोलंकी , सहित प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया और युवा वाहिनी संघठन की आगामी कार्यकर्मो, योजनाओ की रूपरेखा , गतिविधियों पर चर्चा हुई युवा वाहिनी बहुत ही जल्द करेगी बड़े कार्यक्रम का आयोजन जिसको लेकर की गई चर्चा । कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए आगे भी सहयोग की अपेक्षा की ।