मुख्यमंत्री गहलोत से मिले राष्ट्रसंत संजय मुनि
बालोतरा। राष्ट्रसंत आचार्य श्री संजय मुनि ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को आशीर्वाद प्रदान करते हुए राज्य के चँहुमुखी विकास की मंगल कामना की। श्री धरणेन्द्र पद्मावती सेवा ट्रस्ट सचिव ओम बाँठिया ने बताया कि राष्ट्र संत आचार्य संजय मुनि ने अपने जयपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मंगल कामना देते हुए राज्य के चँहुमुखी विकास, विशेषकर नये उद्यागो, युवाओं को रोजगार, बाड़मेर बालोतरा क्षैत्र में रीफाईनरी कार्य विकास, बालोतरा जिला बनाने संबंधी कार्यो के लिये निवेदन भी किया।
ट्रस्ट अध्यक्ष अरविन्द मदाणी ने बताया कि आचार्य श्री ने अपने जयपुर प्रवास के दौरान बाड़मेर जिले से केबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को आर्शीवाद देतें हुए बाड़मेर जिले के चँहुमंखी विकास के साथ ही किसाना,े युवा वर्ग के लिये विशेष कार्य योजना करने की भावना भी व्यक्त की। मंत्री उदयलाल आँजणा सहित विधायको को भी राज्य विकास के लिये मंगल कामनाएं प्रदान की।