मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत तिरसिंघड़ी सोढ़ा मंे श्रमदान आज
बाड़मेर, 07 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण के तहत गुरूवार को कल्याणपुर पंचायत समिति की नेवरी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव तिरसिंघड़ी सोढ़ा मंे श्रमदान का आयोजन होगा।
बाड़मेर, 07 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण के तहत गुरूवार को कल्याणपुर पंचायत समिति की नेवरी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव तिरसिंघड़ी सोढ़ा मंे श्रमदान का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि माडल तालाब निर्माण कार्य मोलप तालाब मंे होने वाले श्रमदान मंे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर के अलावा विभिन्न जन प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं आमजन शामिल होंगे। उन्हांेने श्रमदान के पुनीत कार्य मंे अधिकाधिक लोगांे से शामिल होने की अपील की है।