जयपुर, 16 मई।उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा है कि प्रदेश के औद्योगिक घरानों के साथ ही निर्यात, सर्विस, बैंकिंग, बीमा, टेलीकम्यूनिकेशन आदि क्षेत्र के पर््रतिष्ठान कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के दूसरे चरण में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए आगे आएं। उन्होंने स्वप्रेरणा से सामाजिक दायित्व गतिविधियोें के संचालन की शेखावटी की परंपरा की और ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही संस्थाओं को सामाजिक दायित्व निभाने की स्वतः पहल करनी होगी।
श्री शेखावत मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के कॉरपोरेट कॉ-आर्डिनेशन सेल के उपसमूह प्रथम की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में सीएसआर के तहत करीब 25 करोड़ उपलब्ध कराए जा चुके हैं। पहले चरण में सीएसआर में 35 करोड़ रुपए के कार्य करवाए गए।
श्री शेखावत ने कहा किमुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की महत्ता और इससे जुड़े व्यापक हितों को देखते हुए कारपोरेट घरानों को सीएसआर के लिए उपलब्ध राशि में से अधिक से अधिक राशि जल संरक्षण, जल स्रोतों के, रखरखाव, पौधारोपण, उपलब्ध जल संसाधनों के बेहतर प्रबंधन आदि कार्यो पर उपलब्ध करानी चाहिए। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का एक चरण पूरा हो चुका है और पहले चरण की कार्यों की पूरे देश में सराहना की गई है।