जयपुर, 9 मई। राज्य सरकार की महती योजना मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत किये गये अभिनव प्रयोग के कारण भरतपुर के गांवों में जल की कमी की समस्या से निजात मिली है।
गांव के अधिकांश लोगों का मुख्य कार्य कृषि एवं पशुपालन है जब तक मानसून की मेहरबानी होती है तो गांव के लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती। पर्याप्त बरसात नहीं होने पर लोगों को कर्ई तरह की परेशानियों का सामना करना पडता है। इस जल संग्रहण संरचना के निर्माण होने से क्षेत्र में पानी की कमी के कारण होने वाले अकाल की स्थिति से भी निजात मिलेगी तथा किसानों को अपने खेतों से भरपूर फसल मिलेगी जिससे उनके जीवन स्तर में भी बदलाव आयेगा।
ग्रामवासियों ने बताया कि पहले इन पहाडियों से वर्षा का पानी बहकर व्यर्थ में नालों के माध्यम से नदियों में चला जाता था जिससे स्थानीय क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी का अभाव हो जाता था। स्थानीय ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था।