जयपुर, एक अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने वल्र्ड मुइथाई यूथ चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान से चयनित खिलाड़ियों से मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की और प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयाजित होने वाली मार्शल आर्ट की इस चैम्पियनशिप के लिए 60 और 81 किग्रा वेट कैटेगरी में चयनित पाली के अदिवीर सिंह तंवर तथा संध्या सोलंकी को चयन के लिए बधाई दी।
श्रीमती राजे ने कहा कि वल्र्ड चैम्पियनशिप में राज्य के खिलाड़ियों का चुना जाना गौरव की बात है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि चयनित खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।