जैसलमेर : मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे 3 सितम्बर, रविवार को जैसलमेर आएगी। जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीना ने बताया कि यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्रीमती राजे रविवार को प्रातः 10:00 बजे दिल्ली से विशेष विमान से प्रस्थान कर प्रातः 11:00 बजे फलौदी एयरफोर्स बेस पहुंचेगी। वहां से प्रातः 11:05 बजे हेलीकाॅप्टर से रवाना होकर प्रातः 11:20 बजे रामदेवरा पहुचेगी।
मुख्यमंत्री रामदेवरा में बाबा रामसा पीर की समाधि के दर्शन कर पूजा अर्चना करेगी उसके बाद मुख्यमंत्री लोक देवता रामदेवजी के नवनिर्मित पेनोरमा का लोकापर्ण करेगी।
मुख्यमंत्री रामदेवरा से दोपहर 12:30 बजे हेलीकाॅप्टर से रवाना होकर 12:45 बजे सत्याया पहुंचेगी वहां पूर्व विधायक किशनसिंह भाटी के निधन पर परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त करेगी। मुख्यमंत्री वहां से 1:30 बजे रवाना होकर दोपहर 2:00 बजे होटल सूर्यागढ जैसलमेर पहुचेगी एवं वहां इण्डियन हेरीटेज होटल्स एषोसिएशन के छठे वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित रहेगी। मुख्यमंत्री अपरान्ह 4 बजे जैसलमेर से जयपुर के लिए विषेष विमान से प्रस्थान करेगी।