जयपुर, 10 जुलाई। राज्य सरकार के निर्णय अनुसार मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की ओर से राज्य में सुख, शान्ति, सौहार्द, समृद्धि एवं अनुकूल वर्षा की मंगलकामना के साथ प्रत्येक जिले के चयनित शिव मंदिरों में श्रवण मास के चार सोमवार , 10, 17, 24 व 31 जुलाई व प्रदोष द 21 जुलाई को रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इस कड़ी में श्रावण मास के प्रथम सोमवार 10 जुलाई को 9 शिव मंदिरों में रूद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित हुए – इनमें श्री प्रतापेश्वर महादेव, चांदनी चौक, जयपुर , श्री श्मशानेष्वर महादेव मंदिर, भरतपुर ,श्री शिव मंदिर, हाईकोर्ट के पास, पब्लिक पार्क, जोधपुर, श्री लालेश्वर महादेव, शिव बाड़ी, बीकानेर ,श्री शिव जी, दुर्गा मंदिर धर्मशाला के अन्दर, हनुमानगढ़ जंक्शन, हनुमानगढ़ ,
श्री महाकालेश्वर मंदिर, उदयपुर ,श्री शिवपुरी धाम, थेगड़ा, कोटा ,श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर, पुष्कर ,श्री शिव मंदिर, बैणेश्वर धाम, डूंगरपुर में रुद्राभिषेक राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर के विद्धान पण्डितों द्वारा रुद्राष्टाध्यायी के सस्वर वैदिक पाठ के साथ किया गया। श्री कृष्णा कान्त पाठक, शासन सचिव देवस्थान विभाग ने प्रतापेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित रुद्राभिषेक में भाग लिया तथा श्री जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, आयुक्त देवस्थान ने श्री महाकालेश्वर मंदिर, उदयपुर में आयोजित रुद्राभिषेक में भाग लिया।
देवस्थान विभाग द्वारा आयोजित इन रुद्राभिषेक कायक्रमों में पर्याप्त मात्रा में श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों, भक्तजनों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
—