जयपुर, 3 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे से गुरूवार को सिविल लाईन्स स्थित उनके आवास पर सहकारिता एवं गौपालन मंत्री श्री अजय सिंह किलक के नेतृत्व में राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन के निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रूपेंग पाटीदार एवं संचालक मण्डल के सभी निर्वाचित डायरेक्टर्स ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर श्रीमती राजे ने श्री पाटीदार को संस्था के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई दी। उन्होंने संस्था में पहली बार सभी डायरेक्टर्स तथा अध्यक्ष पद के निर्विरोध निर्वाचन होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी निर्वाचित डायरेक्टर्स मिलजुल कर राज्य में डेयरी के विकास के लिए कार्य करें।
इस मौके पर आरसीडीएफ के सभी डायरेक्टर श्री बन्नाराम मीणा, श्री भीखाराम चौधरी, श्री रेवन्त दान सियाग, श्री बद्री लाल जाट, श्री लाल चन्द मूण्ड, श्री जसबीर सिंह सहारण, श्री मनोहर सिंह, श्री श्रीलाल गुंजल, श्री किशन लाल, डॉ. गीता पटेल तथा श्री दुर्गालाल जाट उपस्थित थे।
—