जयपुर, 4 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर वर्ष 2016 बैच के आईपीएस प्रोबेशनर्स ने मुलाकात की। श्रीमती राजे से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी।
श्रीमती राजे ने सभी आईपीएस प्रोबेशनर्स को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वे पूरी लगन, निष्ठा और पारदर्शिता से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। श्रीमती राजे ने इन प्रोबेशनर्स से कहा कि बदलती चुनौतियों के अनुरूप वे अपने को देश सेवा के सर्वोच्च लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तैयार करें और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए समर्पित होकर कार्य करें।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले इन प्रोबेशनर्स में कर्नाटक, त्रिपुरा, बिहार, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश तथा केरल कैडर के 17 प्रोबेशनर्स शामिल थे। जयपुर पुलिस कमिश्नर श्री संजय अग्रवाल तथा पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री गौरव श्रीवास्तव ने इन सभी का परिचय कराया।