मूक पक्षियों के लिये परिंडे लगाए
रिपोर्ट :- अशोक सुन्देशा 9461208666
बालोतरा .शहर के शिव चौराहे पर सिद्धि विनायक हिन्दू सेवा संघ की ओर से मुक पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। जिलाध्यक्ष राज गोस्वामी, व नगर प्रमुख मोहित दवे ने बताया कि गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी की आवश्यकता होती है। सेवा की दृष्टि से यह सराहनीय कदम है। मूक पक्षी जो कि परिंडों के अभाव में दर दर की ठोकरे खानी पड़ती है। इसलिए हम सभी को मिलकर परिन्दे लगाने चाहिए। ताकि हर पक्षी को दाना-पानी मिल सके। इस अवसर पर राकेश, महेश , धर्मेश, प्रकाश, नरपतसिंह, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- अशोक सुन्देशा 9461208666
बालोतरा .शहर के शिव चौराहे पर सिद्धि विनायक हिन्दू सेवा संघ की ओर से मुक पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। जिलाध्यक्ष राज गोस्वामी, व नगर प्रमुख मोहित दवे ने बताया कि गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी की आवश्यकता होती है। सेवा की दृष्टि से यह सराहनीय कदम है। मूक पक्षी जो कि परिंडों के अभाव में दर दर की ठोकरे खानी पड़ती है। इसलिए हम सभी को मिलकर परिन्दे लगाने चाहिए। ताकि हर पक्षी को दाना-पानी मिल सके। इस अवसर पर राकेश, महेश , धर्मेश, प्रकाश, नरपतसिंह, आदि मौजूद रहे।