बालोतरा – मरूगंगा लूनी का पानी लगातार बढ़ रहा है पानी के बढ़ने से बालोतरा का सम्पर्क टूट गया है ,, मेगा हाइवे पुल से आवागमन बंद होने से डिलेवरी केश को जसोल भेजा गया । सिवाना से बालोतरा रेफर हुए डिलेवरी केश पुल से आवागमन बंद होने से जसोल पहुंचे । परिवार के लोगो ने बताया कि मेगा हाइवे पुल पर पहुंचने के बाद नहीं जाने दिया गया , प्रशासनिक अधिकारी लोगो को हियादत नजर आ रहे हैं हमें जसोल के बारे में बताया गया ।