बालोतरा(बाड़मेर)मेगा हाईवे पर आज यातायात है बन्द,
मेगा हाईवे पुल की मरम्मत का कार्य जारी,
रिडकोर व् प्रशासन जुटा पुल की मरम्मत में,
4 दिन से मेगा हाईवे पर यातायात है बंद,
बीओटी पुल पानी के बहाव से हुआ क्षतिग्रस्त,
पुल पर सिर्फ पैदल आने जाने की अनुमति,
आज शाम तक यातयात शुरू होने की उम्मीद।