बालोतरा – मरुगंगा लुणी नदी का फिर बढ़ा जलस्तर , राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी सहित कई अधिकारियों ने लिया लुणी नदी का जायजा , बालोतरा थानाधिकारी ने मेघा हाइवे पर आवागमन को करवाया बंद ,आमजन से की पानी से दूर रहने की अपील ।मेगा हाइवे को एहतियात तौर पर बन किया गया है ।