मेले में पहुंचा सूरत का सबसे महंगा घोड़ा
बालोतरा – जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को तिलवाड़ा पशु मेले का झंडारोहण कर विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से लगाई सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मेलों को भारतीय संस्कृति की धरोहर बताते हुए कहा कि इसके जरिए पशुपालकों और किसानों को जागरूक करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने किसानों से केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.यूग भूषण वधवा, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार , गोपीकिशन पालीवाल, विकास अधिकारी सांवलराम पटेल ने विधिवत पूजा अर्चना की। पंडित जोगराज दवे एवं जयंतीलाल दवे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करवाई। इसके उपरांत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने झंडारोपण किया। इस दौरान पुलिस की टूकड़ी ने सलामी दी। इस अवसर पर सरपंच शोभसिंह, जबरसिंह एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने जिला कलक्टर को तिलवाड़ा मेले के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरांत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पशुपालन, चिकित्सा, कृषि एवं अन्य विभागों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न बीमा योजनाओं, कृषि आदान अनुदान, कृषि विभाग की ट्रेक्टर योजना संबंधित पोस्टर भी लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तिलवाड़ा में आगामी 27 मार्च तक मेले का आयोजन होगा। इस दौरान डा.नारायणसिंह सोलंकी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
गेर नृत्य का आनंद लिया
तिलवाड़ा मेले के दौरान कल्याणपुर के गेर दल ने जिला कलक्टर से नृत्य करने का आग्रह किया तो वे स्वयं को रोक नहीं पाए। उन्होंने ग्रामीणों के साथ कुछ समय गेर नृत्य का आनंद लिया।
मेले में मोबाइल एटीएम वैन
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मेलार्थियो की सुविधा के लिए राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की मोबाइल एटीएम वैन को तिलवाड़ा में लगाया गया है। इससे मेलार्थियो को सहुलियत होगी।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
तिलवाड़ा मेले में जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर समुचित व्यवस्थाओं के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन की ओर से ओर से मेला स्थल पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ नियमित रूप से मोनेटरिंग की जा रही है।
मेले में पहुंचा महंगा घोड़ा
तिलवाड़ा पशु मेले में सूरत से पहुंचे घोड़े के मालिक अब्दुला ने बातचीत में बताया कि इस घोड़े की कीमत सलमान खान ने 2 करोड़ रुपये बताई वही सूरत के बिल्डर द्वार कीमत सवा तीन करोड़ बताई गई लेकिन अभी हमने घोड़े को बेचा नही हैं हमारे इस घोड़े का नाम सकाब हैं इसकी देखभाल व्यवस्तिथ रूप से की जा रही हैं ।